Site icon jankalyanyojna.com

Google Jobs : Google mein Job Kaise Paaye ? गूगल के मनपसंद क्षेत्र में नौकरी पाकर कमाए 20 से 25 लाख रूपए, यहाँ देखे गूगल जॉब्स से जुडी सभी जानकारी

Google mein Job Kaise Paaye: वर्तमान समय में सभी कोई गूगल के बारे में जरुर जानते हैं और ऐसे बहुत सारे युवा हैं जो गूगल कंपनी (Google Jobs) में जॉब करना चाहते हैं, तो हम उनके लिए आज इस पोस्ट के माध्यम से गूगल में जॉब कैसे पा सकते हैं ? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं । दोस्तों जैसा कि आप जानते ही होंगे कि गूगल सबसे बड़ी सर्च इंजन (Google Search Engine) है ।

इसके साथ ही साथ विश्व में यह सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी भी है । जब भी हमें किसी भी चीज की जानकारी जाननी होती है, तो हम तुरंत ही गूगल सर्च Google Search कर लेते हैं । गूगल के माध्यम से तुरंत ही हमें किसी भी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकती है, तो लिए आज हम आपको बताएंगे कि आप Google mein Job Kaise Paaye ?

यहाँ भी पढ़े

Aadhar Card Online Free Update: आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कैसे करें, जानें पूरी जानकारी यहाँ से आसानी से

Google mein Job Kaise Paaye

Google mein Job Kaise Paaye

आपकी जानकारी के लिए बता दे की गूगल सबसे बड़ी सर्च इंजन (Google Search Engine) है। इसके साथ ही यह पूरे विश्व में सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी है । गूगल एक अमेरिकी बहु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है, जिसमें इंटरनेट सर्च क्लाउड, कंप्यूटिंग और विज्ञापन तंत्र में पूंजी लगाई जाती है । यह कई प्रकार की प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज के क्षेत्र में काम करती है ।

गूगल को एप्पल, अमेजॉन, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट के साथ सूचना प्रौद्योगिकियों के बिग फाइव में से एक माना जाता है । गूगल किसी भी चीज की जानकारी हमें तुरंत कुछ ही क्षण में प्रदान कर देती है । जब भी हमें किसी चीज के बारे में जानना होता है तो हम तुरंत ही आसानी से गूगल पर सर्च Search Engine करके उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं, तो अगर आप भी गूगल में जॉब Google Jobs पाने को इच्छुक है तो आप नीचे दिए गए पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें l

Google mein Job Kaise Paaye ?

गूगल कंपनी में जॉब Google Jobs पाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल जॉब रोल के बारे में जानना होता है । इसमें जॉब पाने के लिए आपको उस जॉब्स से संबंधित क्वालिफिकेशन और स्किल आपके पास होना आवश्यक है । गूगल की जॉब रोल के बारे में जानने के बाद आपको इस जॉब के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट www.careers.google.com पर अप्लाई कर सकते हैं । इसमें अप्लाई आपको ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा । आपके पास गूगल की जॉब संबंधित जो भी Skills और Education Qualification है उस पोस्ट के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं ।

यदि आप आईटीआई की पढ़ाई कर रहे हैं या ग्रेजुएशन करने के बाद M.BA. कर रहे हैं, तो आप गूगल में इंटर्नशिप करके Google Jobs पा सकते हैं । भारत के लगभग सभी कॉलेजों में Summer Internship होता है, जिसमें कई अलग-अलग तरह की कंपनियां नए इंटर्नशिप के लिए सिलेक्ट करती है और इंटर्नशिप के तौर पर उन्हें 2 से 3 माह काम कारने के बाद Jobs भी प्रदान करती है ।

Education Qualification

Eligibility 

kitna Salary Milta hain ?

गूगल Jobs में आप महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं । अगर आप गूगल में जॉब्स पाते हैं तो आपको ₹6 लाख रुपए से लेकर 20 से 25 लाख रुपए प्रति वर्ष सालाना सैलरी मिलना शुरू हो जाता है । प्लेसमेंट के समय अगर आप साक्षत्कर्ता यानी इंटरव्यू को अपने प्रशन के उत्तर से खुश कर देते हैं, तो आपको इससे अधिक सैलरी भी मिल सकती है । कुछ महीने या वर्ष जॉब करने के बाद आपकी कार्य और एक्सपीरियंस के अनुसार आपकी सैलरी बढ़ती रहेगी ।

Apply

सारांश

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी Google mein Job Kaise Paaye पसंद आई होगी । अगर आपको मेरी यह जानकारी Google mein Job Kaise Paaye पसंद आई हैं तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके ।

धन्यवाद !!!

Exit mobile version